Vikas Dubey की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा,शरीर पर चोट के 10 निशान | वनइंडिया हिंदी

2020-07-20 1,455

The postmortem report of Vikas Dubey, the mastermind of the Kanpur shootout, has come out. According to the news agency ANI, in this report, the cause of Vikas's death has been described as 'shock and bleeding excess'. Let me tell you, Vikas Dubey, the main accused in the Kanpur shootout, was killed in a police encounter on July 10. According to the post-mortem report, three bullets were shot and 10 were injured in the body. The first bullet was in the right shoulder and the other two bullets in the left chest. There were injuries to the head, elbow, rib and stomach in the right side.

कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस रिपोर्ट में विकास की मौत की वजह 'सदमा और खून ज्यादा बहना' बताया गया है। बता दें, कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे 10 जुलाई को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विकास के तीन गोलियां आरपार हुई थीं और शरीर में 10 जख्म थे. पहली गोली दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें आई थीं.

#VikasDubey #VikasDubeyEncounter

Videos similaires